ब्लड बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?

ब्लड बैंक में रक्तदान से कई फायदे होते हैं। जैसे-

(1) आपातकाल की स्थिति में कोई भी व्यक्ति ब्लड बैंक से रक्त ले सकता है।


(2) ब्लड बैंक में रक्तदान करने से आप कई लोगों की मदद कर सकते हैं।


(3) ब्लड बैंक से किसी भी वर्ग का रक्त आसानी से मिल जाता है। इससे आपको कोई भी रक्तदाता तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती।


(4) कई बार ऐसा होता है कि किसी खास वर्ग के रक्त की जरूरत होती है लेकिन वह समय पर नहीं मिल पाता। ऐसा होने पर मरीज की जान खतरे में भी पड़ सकती है। ब्लड बैंक से आपको आसानी से उसी वर्ग का रक्त तुरंत मिल जाता है।


(5) ब्लड बैंक में जो भी रक्तदान करता है उसका पहले पूरा चेकअप होता है। इस वजह से ब्लड


बैंक से सुरक्षित और रोग मुक्त रक्त तुरंत मिल जाता है।


1